Hello दोस्तो
भारतीय जीवन बीमा
निगम (LIC) ने सरल पेंशन योजना (Saral Pension Scheme) की शुरुआत की है. यह सिंगल प्रीमियम योजना है.
इसका मतलब हुआ कि यदि आप पॉलिसी लेते हैं तो आपको एक बार ही पूरा प्रीमियम चुकाना
होगा. इसके बाद आपको पूरे जीवन एक फिक्स पेंशन की राशि मिलती रहेगी. इस प्लान में
पॉलिसी शुरू होने की तारीख से 6 महीने बाद पॉलिसी होल्डर को किसी भी समय लोन मिल सकता है.
"यह नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग, सिंगल प्रीमियम और इंडिविजुअल इमीडिएट एन्युटी
प्लान है
एलआईसी सरल पेंशन
योजना दो तरीके की है. पहली योजना 'लाइफ एन्युटी विद 100 परसेंट रिटर्न ऑफ
परचेज प्राइस' (Life Annuity with 100 percent return of
purchase price) है. यह पेंशन
सिंगल लाइफ के लिए है, यानी यह पेंशन योजना किसी एक व्यक्ति से जुड़ी होगी.
पेंशनधारी जब तक जिंदा रहेंगे, उन्हें पेंशन मिलती रहेगी. उसके बाद नॉमिनी को बेस प्रीमियम
मिल जाएगा. वहीं, दूसरा पेंशन योजना जॉइंट लाइफ के लिए दिया जाएगा. इसमें पेंशन पति-पत्नी दोनों
को मिलेगा. यदि पति या पत्नी जो भी लंबे समय तक जीवित रहता है, उसे पेंशन
मिलेगी. जब दोनों ही नहीं रहेंगे तो नॉमिनी को बेस प्राइस मिलेगा.
Saral Pension Yojana 2021 न्यूनतम एन्यूइटी राशि
Maximum Pension : No
Limit
Minimum Pension मासिक ₹1000
तिमाही ₹3000
छमाही ₹6000
सालाना ₹12000
d. Maximum Purchase Price: No Limit
e. Minimum Age at Entry: 40 years (last birthday)
f. Maximum Age at Entry: 80 years (last birthday)
सरल पेंशन योजना
ऋण सुविधा एवं सरेंडर
इस योजना के
अंतर्गत ऋण लेने की सुविधा भी उपलब्ध है। यह ऋण पॉलिसी खरीदने के 6 महीने के बाद लिया जा सकता है। यदि ग्राहक की मृत्यु हो
जाती है तो ग्राहक की मृत्यु के बाद ग्राहक का जीवन साथी भी पॉलिसी पर ऋण प्राप्त
कर सकता है। ऋण पर ग्राहक को व्याज देना होगा। इसके अलावा यदि ग्राहक के जीवन साथी
या बच्चों को किसी प्रकार की गंभीर बीमारी हो जाती है तो इस स्थिति में सरल पेंशन
योजना के अंतर्गत पॉलिसी खरीदने के 6 महीने बाद पॉलिसी सरेंडर
करने की सुविधा भी उपलब्ध है। पॉलिसी सरेंडर करने पर खरीद मूल्य की 95% राशि वापस की जाएगी। यदि पॉलिसी पर किसी प्रकार का लोन
लिया हुआ है तो लोन की राशि भी खरीद मूल्य में से काट ली जाएगी।
सरल पेंशन योजना
का मुख्य उद्देश्य भारत के सभी नागरिकों को पेंशन योजना को समझने में आने वाली
कठिनाई को दूर करना है। इस योजना के माध्यम से सभी इंश्योरेंस कंपनी द्वारा Saral Pension Yojana आरंभ की जाएगी। जिसकी सरल नियम व शर्ते होंगी तथा
सभी कंपनियों की नियम व शर्तें एक समान होंगी। जिससे की आम नागरिकों को नियम व
शर्तें समझने में आसानी होगी और उन्हें पॉलिसी का चयन करने में कठिनाइयों का सामना
नहीं करना पड़ेगा। इस योजना को 1 अप्रैल 2021 से पूरे भारत में आरंभ किया जाएगा। अब ग्राहक को इस योजना
के माध्यम से सभी बीमा कंपनियों की एक जैसी नियम व शर्तें मिलेंगी।
सरल पेंशन योजना
के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
यदि आप Saral Pension Yojana के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो
आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।
सर्वप्रथम आपको
इंश्योरेंस कंपनी या बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
अब आपके सामने
होम पेज खुल कर आएगा।
होम पेज पर आपको
सरल पेंशन योजना के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
इसके पश्चात आपको
अप्लाई नाउ के लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब आपके सामने
आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
आपको आवेदन फॉर्म
में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि आपका नाम, आयु, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करना होगा।
इसके पश्चात आपको
सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
अब आपको सबमिट के
ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
इस प्रकार आप Saral Pension Yojana के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।
सरल पेंशन योजना
के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
यदि आप सरल पेंशन
योजना के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को
फॉलो करना होगा।
सबसे पहले आपको
नजदीकी इंश्योरेंस कंपनी या बैंक के दफ्तर में जाना होगा।
अब आपको वहां से
सरल पेंशन योजना का आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
आवेदन पत्र
प्राप्त करने के बाद आपको आवेदन पत्र में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी ध्यान
पूर्वक दर्ज करनी होगी।
इसके पश्चात आपको
आवेदन पत्र से सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
अब आपको यह आवेदन
पत्र इंश्योरेंस कंपनी के दफ्तर में जमा करना होगा।
इस प्रकार आप सरल पेंशन योजना के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन कर पाएंगे।
Comments
Post a Comment