वरिष्ठ नागरिकों के लिए सबसे बेहतरीन
बचत योजना
राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS), वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS), डाकघर
मासिक आय योजना (POMIS), Fixed Deposit , सार्वजनिक भविष्य
निधि (PPF) , इनमे से कौन सी बचत योजना सबसे ज्यादा रिटर्न देती है, कौन सी योजना
सबसे अच्छी है , इस समय हमे किसमे निवेश करना चाहिए आज इसी के बारे मे
हम बात करने वाले है
आज के समय पर जब सभी बंकों की
ब्याज दरे घटती जा रही है ऐसे समय ये समझना भी थोड़ा जरूरी है की हमे अपनी बचत को किस
योजना मे निवेश करना चाहिए। आज कल लगभग सभी बंकों की ब्याज दरे बहुत कम है ऐसे मे एफ़डी
या आरडी अब ज्यादा फायदे के सौदे नहीं रह गए है
केवल अगर आप थोड़े समय के लिए
अपने पैसे निवेश करना चाह रहे है तो ही एफ़डी और आरडी बेहतर विकल्प है लेकिन यही अगर
आप लंबे समय के लिए अपने पैसो को निवेश करने की सोच रहे जैसे 5 10 15 साल तो एफ़डी और
आरडी दोनों ही विकल्प घाटे का सौदा होंगे और अगर आप लंबे समय के लिए निवेश करना चाह
रहे है तो तो आपको सोच समझ के ही निवेश करना चाहिए जहां आपको ज्यादा से ज्यादा रिटर्न
मिल सके ॥
ऐसा ना हो एफ़डी और आरडी मे लंबे
समय के लिए निवेश करने के बाद आपको 5 साल बाद भी आपके पैसो की कोई वैल्यू ना मिले और
10 सालो मे पैसे उल्टे घट कर मिले
जी हा दोस्तो ऐसा ही होगा अगर
आपने एफ़डी या आरडी मे निवेश किया तो क्यूकी इस समय हिंदुस्तान मे महगाई दर एफ़डी और
आरडी मे मिलने वाले रिटर्न से भी ज्यादा चल रही है
इस समय भारत मे महंगाई दर
6.25 % चल रही है और वही बंकों की एफ़डी की ब्याज दर औसतन 5 से 6 % चल रही है
इसको ऐसे समझते है आज आप कोई
समान लेने जाते है जिसकी कीमत 100 rs
है अगर यही महगाई दर चलती रही तो 10
सालो बाद उस समान की कीमत 185.90
rs हो जाएगी वही अगर हम उनही 100 rs को
10 सालो के लिए एफ़डी या आरडी मे निवेश करते है तो हमे 10 साल बाद 172.7 रुपए
मिलेंगे…. तब अगर हम 10 सालो बाद उसी समान को लेने जाये तो जो समान 10 साल पहले
100 rs मे मिल जा रहा था 10 साल बाद 100 rs की एफ़डी करने के बाद भी नहीं
मिल रहा क्यूकी अब उसका मूल्य
185.90 rs हो गया … तो इसका मतलब ये हुआ
की हमे 100 rs की एफ़डी करने का कोई फायदा नहीं मिला उल्टा हमे नुकसान
ही हो गया
तो ऐसे मे हमे इस समय अगर लंबे
समय के लिए के निवेश की योजना बना रहे है तो हमे ऐसे जगह अपने पैसो को निवेश करना चाहिए
जिन योजनाओ की ब्याज दरे महगाई दर से ज्यादा हो
पिछले हफ्ते, हमने
निवेश के साथ-साथ बचत की अहमियत के बारे में बात की। अच्छी खबर यह है कि इसे समझना
जितना आप सोचते हैं, उससे ज्यादा आसान है। बुरी खबर यह है कि लोग जितना सोचते
हैं उससे लंबे समय तक इसे करते रहना जरूरी होता है। निवेश का उद्देश्य होता है भविष्य
को सुरक्षित करना। हर व्यक्ति के भविष्य में ऐसा पड़ाव आता ही है, जब
उन्हें पैसे कमाना संभव नहीं हो पाता। इसकी वजह रिटायरमेंट हो सकती है या नौकरी छूट
जाना या तुरंत पैसे उपलब्ध न हो पाना,
इनमें से कुछ भी हो सकती है। सच बात
यह है कि ऐसे समय के लिए योजना बनाना जितना जल्दी शुरू किया जा सकें, उतना
बेहतर होता है। इसके बारे में आपको शायद जानकारी हो या ये कैसे करना है, आपको
पता हो सकता है, लेकिन अपने नजदीकी लोगों को भी इसके बारे में जानकारी
देना उतना ही महत्वपूर्ण होता है,
जैसे कि आपके माता-पिता। आप अपने माता-पिता
को उनके भविष्य के लिए निवेश करने में मदद कर सकते हैं।
तो अब आइए कुछ ऐसे बेहतरीन निवेश
विकल्पों के बारे में जानकारी लेते हैं, जो भारत में वरिष्ठ नागरिकों के लिए उपलब्ध
हैं:
1.राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS)
अपने रिटायरमेंट के लिए बचत करना शुरू कर रहे लोगों के लिए यह बढ़िया विकल्प
है, क्योंकि एनपीएस में निवेश के लिए पात्रता आयु 18-65 तक
है, अधिकतम आयु सीमा को 70 तक बढ़ाया जा सकता है। आपकी पसंद के अनुसार
इक्विटी या डेट फंड्स में निवेश करके एनपीएस से लाभ उत्पन्न किए जाते हैं, इसलिए
इस योजना में कोई निश्चित ब्याज दर नहीं है। इक्विटी फंड में निवेश स्वाभाविक रूप से
ज्यादा लाभ दिलाता है
एनपीएस कॉर्पस (मूल राशि) का 60% हिस्सा Tax मुक्त
होता है, जबकि शेष हिस्से को एन्युटी खरीदने पर खर्च करना आवश्यक होता है। इसके
अलावा, धारा 80 सी के तहत एनपीएस में निवेश 1.5 लाख रुपयों तक कोई tax
नहीं है और 80 सीसीडी
(1 बी) के तहत अतिरिक्त 50,000 रुपये पर भी कोई tax नहीं
है।
2. वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS)
यह सरकार द्वारा चलायी गयी
योजना है जिसमें 60 वर्ष (या 55 वर्ष से अधिक आयु
के व्यक्ति यदि वे समय से पूर्व सेवानिवृत्ति लेने के एक महीने के भीतर निवेश करते
हैं) के ऊपर की आयु के लोग निवेश कर सकते हैं। पूंजी पूरी तरह से सुरक्षित है,
ब्याज
दर अन्य योजनाओं की तुलना में ज्यादा 8.6% है और यह बढ़ता जाता है क्योंकि हर तिमाही
में इसे संशोधित किया जाता है
आप इसमें अधिकतम 15 लाख रुपये ज्यादा से ज्यादा 5 सालों
के लिए निवेश कर सकते हैं। निवेश की अवधि को 3 साल और बढ़ाया जा
सकता है। इस योजना में किए जाने वाले निवेश धारा 80 सी के तहत 1.5 लाख
रुपयों तक कोई tax नहीं है, लेकिन
ध्यान रहें कि इस पर मिलने वाले ब्याज पर Tax भरना पड़ता है। आप
इसमें से निवेश की अवधि पूरी होने से पहले अपने
पैसो को निकाल भी सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको penalty देनी होगी है।
3. डाकघर मासिक आय योजना (POMIS)
यह सरकार द्वारा समर्थित योजना है। जिनका कम जोखिम का निवेश पसंद है ऐसे
लोगों के लिए यह सबसे सही है, जैसे कि सेवानिवृत्त लोग जिनके लिए पेंशन
की तरह हर महीने में पैसे मिलना जरुरी है (हालांकि, 10 वर्ष या इससे अधिक
आयु के व्यक्ति इस योजना में निवेश कर सकते हैं)। वर्तमान ब्याज दर 7.6% है।
निवेश अवधि 5 साल होती है और Maturity के समय
आपको मिलने वाली राशि को अगर आप चाहें तो इस योजना में फिर से निवेश कर सकते हैं। आप
इस योजना में कई खातें खोल सकते हैं, लेकिन एक व्यक्तिगत खाते के लिए अधिकतम
राशि सीमा 4.5 लाख रुपये और संयुक्त खातों के लिए 9 लाख रुपये है। ध्यान
दें कि इसमें मिलने वाला ब्याज पर tax लगेगा
लेकिन आपने जो निवेश किया है उस पर कोई tax
नहीं देना होगा
4. फिक्स्ड / आवर्ती जमा (Fixed Deposit)
वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक लोकप्रिय विकल्प है, क्योंकि
इसमें वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 0.5% अधिक है और ब्याज
आय 50,000 रुपयों तक कर-मुक्त है
निवेश अवधि 5 वर्षों की होती है और 1.5 लाख
रुपयों तक के निवेश पर कोई tax नहीं
होता है , लेकिन इसमें मिलने वाले ब्याज पर tax भरना पड़ता है।
5. सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF)
हालांकि, यह योजना विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए नहीं बनायी गयी है लेकिन
इस योजना में निवेश करना वरिष्ठ नागरिकों के लिए फायदेमंद है क्योंकि मैच्युरिटी के
साथ इसमें मिलने वाला ब्याज कर-मुक्त है, और ब्याज दर औसत से अधिक है। पीपीएफ खाते
को 5 साल 5 साल के उसमे बढ़ाया जा सकता है और एक्सटेंशन के दौरान किए गए निवेश पर भी कोई tax
नहीं लगेगा हैं। वर्तमान मे इसकी ब्याज दर 7.1 % है
वरिष्ठ नागरिकों के लिए इससे भी कई अधिक निवेश विकल्प उपलब्ध हैं,
लेकिन
कम जोखिम और तुलनात्मक रूप से ज्यादा ब्याज दर होने की वजह से यह विकल्प बेहतर हैं
आखिरकार आपको एक महत्वपूर्ण बात ध्यान में रखनी होगी कि वरिष्ठ नागरिकों
की बचत में सबसे बड़ा खर्च अचानक से आने वाले मेडिकल खर्च के कारण होता है। तो ऐसे मे आप जिस भी योजना मे निवेश के बारे मे सोच रहे
है तो ध्यान रहे की जरूरत पड़ने पर क्या आप उस निवेश योजना से पैसे आसानी से निकाल सकते
है
Comments
Post a Comment