सुकन्या समृद्धि योजना सबने आपको फायदे गिनाए होंगे .....हम नुकसान बता रहे है देख लीजिये विडियो
सुकन्या समृद्धि
योजना के निश्चित रूप से बालिकाओं के लिए कुछ प्रमुख फायदे हैं। यहां निवेश पर
अच्छी ब्याज दर तो मिलती ही है। साथ के साथ इससे माता-पिता को बेटी के भविष्य के लिए निवेश करने के लिए
प्रोत्साहन मिलता है। मगर यदि आप भी अपनी बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में
निवेश शुरू करने की योजना बना रहे हैं तो ऐसा करने पहले इस योजना के कुछ नुकसानों
के बारे में जान लीजिए। इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी 2015 को बेटी बचाओ, बेटी पढाओ अभियान के तहत की थी। इस समय इस योजना में 7.6 फीसदी की ब्याज दर ऑफर की जा रही है।
यह खाता छोटी
अवधि के निवेश के लिए फायदेमंद नहीं है। बेटी के 21 साल का होने के बाद ही आप जमा किया गया पैसा निकाल सकते
हैं। जबकि म्यूचुअल फंड और एफडी जैसे विकल्पो में ऐसा नहीं होता। एफडी में आप अपनी
मर्जी से 7 से 10 साल तक की अवधि चुन सकते हैं। और म्यूचुअल फंड लगभग स्कीम मे जब चाहे
आप पैसे निकाल सकते है
7.6 फीसदी की ब्याज
दर काफी अच्छी है। मगर जानकार कहते हैं कि और बहुत स्कीम के मुक़ाबले ये बहुत कम है म्यूचुअल फंड तो इससे कहीं ज्यादा और बेहतर रिटर्न कुछ ही महीनों में दे सकते हैं।
बल्कि कुछ योजनाएं तो ऐसी हैं जो बहुत जल्द आपका पैसा डबल भी कर सकती हैं। इसलिए
रिटर्न के मामले में सुकन्या समृद्धि योजना पीछे है।
रिटर्न के मामले
में एक और नुकसान है और वो ये कि हर तीन महीनों में सुकन्या समृद्धि योजना की
ब्याज दर की समीक्षा की जाती है। समीक्षा के बाद ब्याज दर में बदलाव भी किया जा
सकता है। यानी ब्याज दर बढ़ाई भी जा सकती है और घटाई भी। इस योजना में पूरे साल एक
ही ब्याज दर रहती है। अगर किसी ने जनवरी से मार्च 2021 की तिमाही में ये खाता खोला तो उसे निवेश अवधि के दौरान 7.6 प्रतिशत ब्याज दर मिलता रहेगा। साल 2014-15
मे शुरू हुयी इस योजना की ब्याज दर 9.10% से घटते घटते 7.6 पर आ गयी है भविस्य मे
इसकी ब्याज दर क्या होगी कुछ कहा नहीं जा सकता
sukanya samriddhi yojana,sukanya samriddhi account,sukanya samriddhi scheme,सुकन्या समृद्धि योजना,सुकन्या समृद्धि योजना फायदे नुकसान,Nivesh Gyan Channel,Nivesh Gyan Youtube Channel,Sukanya Simridhi Yojna 2021 Interest rate,government new yojna,Sukanya Simridhi Yojna ke fayde,Sukanya Simridhi Yojna ke nuksaan,Sukanya Simridhi Yojna latest interest rate,how to invest in Sukanya simiridhi yojna,How to Open Sukanya Simridhi Yojna Account,Sukanya,Simridhi,Yojna,sarkari
Comments
Post a Comment