जी हा दोस्तो आज मै आपको बताने जा रहा हूँ करोड़पति बनने के 7 नियम जिससे आपके जीवन की सारी फ़ाइनेंस से संबंदीत समस्या दूर होगी
आज मेरी ये विडियो उन सभी युवा साथियो के लिए है जिन्होने अपने जीवन मे अभी अभी कमाना शुरू किया है या जिनकी अभी अभी नौकरी शुरू हुयी है
तो दोस्तो आज की विडियो मे मैं आपको 7 ऐसे नियम बताने जा रहा हूँ जिनको अपना के आप करोड़पति बन जाओगे
नियम नंबर एक – हर महीने कमाए गए 10000 रुपए मे से जिस दिन पैसे मिले वो चाहे बिज़नस से हो या जॉब करके हो या जैसे भी आप कमा रहे हो 3000 rs अलग निकाल के रख ले मतलब अब आपके पास बचे है 7000 और अब आपको अपने महीने भर का खर्चा 7000 से ही चलना है
नियम नंबर 2 :- सबसे पहले बनाए अपने लिए emergency फ़ंड कहा जाता है व्यक्ति के 5 महीने के salary के बराबर होना चाहिए emergency फ़ंड तो सबसे पहले आपको अपनी salary से बचाए गए 3000 रुपए महीने से करीब 40 से 50000 रुपए जोड़ने है जो किसी भी मुसीबत के वक़्त आपके काम आ सके
नियम नंबर 3 – सबसे पहले अपने लिए लाइफ insurance और हैल्थ insurance ले क्यूकी हमारे साथ कब क्या हो जाये कोई नहीं बता सकता कभी किसी बीमारी या किसी एक्सिडेंट होने पर केवल हैल्थ insurance ही आपको बड़े financial लॉस से बचा सकता है और वही किसी बड़ी अनहोनी होने पर आपका लाइफ insurance ही आपके बाद आपके परिवार के काम आएगा और आपका लाइफ insurance पर किया गया एक छोटा सा इनवेस्टमेंट आपने जो जो सपने अपने परिवार के लिए देखे थे उन सब को पूरा करेगा
नियम नंबर 4 किसी भी प्रकार के बेफ़जुल के लोन लेने से बचे, अगर फिर भी आपको कभी किसी मजबूरी के कारण लोन लेना पड़ रहा है तो उसकी किस्त के पैसे आपकी कमाई के केवल 20% ज्यादा नहीं होने चाहिए अगर किस्त ज्यादा बैठ रही है तो आप कम लोन ले, केवल उतना ही लोन ले जिससे उसकी किस्त आप टाइम से दे पाओ और जितना जल्दी हो आप उस लोन को खत्म करने की कोशिश करे
नियम नंबर 5 – emergency फ़ंड जोड़ने के और लाइफ insurance और हैल्थ insurance लेने के बाद ही करे किसी भी प्रकार की स्कीम मे निवेश चाहे वो RD हो lic की स्कीम हो या अनय किसी प्रकार की बचत योजना होता क्या है हम अक्सर किसी के बहकावे मे आकार या जल्दबाज़ी मे किसी भी ऐसी स्कीम मे पैसा निवेश कर देते है जहां हमे हर महीने पैसे जमा करने होते है या फिर हर साल मे, तब सीमित कमाई होने के कारण कभी कभी हम समय पर अपनी स्कीम के पैसो की किस्त नहीं दे पाते इससे होता क्या है की जो हमने स्कीम ली है उसका फ़्यदा हमे नहीं मिल पता है लेकिन वही हमारे पास अगर कभी पैसे ना हो तो हम emergency फ़ंड मे जोड़े गए पैसे से जो स्कीम हमने ली है उसकी किस्त दे सकते है
नियम नंबर 6 - अपनी उम्र के हिसाब से इनवेस्टमेंट करे जैसे अगर आपकी उम्र 20 से 30 साल है तो आपको अभी पैसो की जरूरत कम है तो अभी आप अपने पैसो को किसी अच्छे से mutual फ़ंड मे इन्वेस्ट करे अगर आपकी उम्र 30 से 40 साल तो आपको सोने पीपीएफ़ और जमीन जैसे चीजों मे इन्वेस्ट करना चाहिए और अगर आपकी उम्र 40 से उपर है तो आपको फ़िक्स्ड स्कीम मे इन्वेस्ट करना चाहिए और उन स्कीम मे इन्वेस्ट करना चाहिए जहां आपको जब भी पैसो की जरूरत पड़े आप पैसो को निकाल सको क्यूकी उस उम्र मे आपके पास बड़े खर्चे आने वाले जैसे बच्चो की higher education हो या उनकी शादी के खर्चे
नियम नंबर 7 अगर आप नौकरी कर रहे है तो समय समय पर कुछ पैसे अपनी काबलियत बढ़ाने मे लगाए क्यूकी जब आपकी काबलियत बढ़ेगी आपकी नौकरी मे तरक्की अपने आप होगी और अगर आप business करते है तो हमेशा अपने business को समय के हिसाब से update करते रहे
financial planning, financial
planning for beginners, personal finance management, personal finance, essential
basics of financial planning, basic concepts of financial planning, et
money, money management for beginners, how to do financial planning, money
management in hindi, finance for beginners, investment in hindi, financial
management, personal financial planning, easy financial planning, financial
planning in hindi,financial planning kaise kare
Comments
Post a Comment