बुढ़ापे का सहारा बन गए है मोदी सरकार के ये 4 Pension प्‍लान आज ही लिए तो हर महीने मिलेगी मोटी रकम



बुढ़ापे का सहारा बन गए है मोदी सरकार के ये 4 Pension प्‍लान  आज ही लिए तो हर महीने मिलेगी मोटी रकम

हम पूरी जिंदगी काम करते है जिससे अपने परिवार के साथ सुकून भरी लाइफ जी सकें। लेकिन हम तब तक ही कमा सकते हैं कि जब तक हमारा शरीर साथ देता है। ऐसे में आने वाले कल के लिए समय रहते अगर प्‍लानिंग कर ली जाये तो बहुत समझदारी भरा कदम होता है। लेकिन इसके लिए हमे प्रोपर प्‍लानिंग के साथ समझदारी पूर्वक निवेश करना बहुत जरूरी होता है। रिटायरमेंट प्लान एक बहुत ही महत्वपूर्ण फाइनेंशियल प्लानिंग होती है आपकी एक गलती आपके बुढ़ापे के सहारे को छिन सकती है अगर आप भी रिटायरमेंट प्लानिंग की सोच रहे है तो मोदी सरकार की ये चार योजना आपके लिए बहुत ही काम आने वाली है

सबसे पहले तो हम आपको ये सलाह देगें कि जल्दी से जल्दी रिटायरमेंट के लिए निवेश करना शुरू कर दे। जल्द निवेश करने से आपको उच्च रिटर्न तो मिलेगा ही साथ के साथ जल्दी निवेश करने से कंपाउंडिंग का प्रभाव भी बड्था है और रिटायरमेंट के ये प्लान आपके बुढ़ापे के सहारे के साथ आपके जीवन के भी सहारे बन जाएंगे मोदी सरकार के 4 पेंशन प्‍लान

पीएम किसान मानधन योजना

अटल पेंशन योजना,

प्रधानमंत्री लघु व्‍यापारी योजना

श्रम योगी योजना  है


प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत किसानों को पेंशन दी जाती है। पीएम किसान मानधन योजना के तहत 18 से 40 की उम्र के बीच का कोई भी किसान भाग ले सकता है। 60 की उम्र के बाद किसानों को योजना के तहत 3 हजार रुपए महीना या 36 हजार रुपए सालाना पेंशन मिलेगी। अब तक इस स्कीम से करीब 20 लाख किसान जुड़ चुके हैं। इस योजना का फायदा सिर्फ वही किसान उठा सकते हैं, जो कि पीएम किसान मानधन योजना योजना के तहत रजिस्टर्ड हैं। इस योजना का उद्देश्य छोटे और मझोले किसानों को मासिक पेंशन के रूप में आर्थिक मदद पहुंचाना है। इस योजना का लाभ सिर्फ वही किसान उठा सकते हैं, जिनके पास दो हेक्टेयर से भी कम कृषि भूमि है। अगर आवेदक किसान इस शर्त को पूरा नहीं करता है, तो वह इस योजना का लाभ उठाने का अधिकारी नहीं होगा।

 

अटल पेंशन योजना मोदी सरकार ने 2015 में अटल पेंशन योजना APY की शुरुआत की थी। इसे असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए बनाया गया था। 40 साल तक की उम्र में इसका खाता खोला जा सकता है। अटल पेंशन योजना खाते में आप जो भी रकम जमा करेंगे उस पर आपको इनकम टैक्‍स छूट मिलेगी। इस‍के लिए खाते में जमा रकम की रसीद दिखानी होगी। अटल पेंशन योजना खासकर असंगठित क्षेत्र के वर्कर के लिए है। इस योजना को काफी अच्‍छा रिस्‍पांस मिल रहा है। इस पेंशन योजना के तहत 18 साल से लेकर 40 साल की उम्र तक के व्यक्ति शामिल हो सकते हैं। इसमें निवेश करने वालों को 60 साल की उम्र के बाद फिक्स पेंशन रकम या व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसके जीवनसाथी को उतनी ही गारंटीड पेंशन मिलती रहेगी इसके अलावा व्यक्ति को 60 साल का होने तक कुल जमा पेंशन फंड उसके जीवनसाथी या जो भी नॉमिनी है उसको वापस करने की भी व्यवस्था इसमे की गयी है। अटल पेंशन योजना APY के दो फायदे हैं, पहला पेंशन और दूसरा इनकम टैक्‍स में छूट। यह स्कीम 60 साल की उम्र से लोगों को 1000 से 5000 रुपये तक की मिनिमम गारंटीड मंथली पेंशन देती है।

 

पीएम लघु व्‍यापारी मानधन योजना छोटे कारोबारियों के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री लघु व्‍यापारी मानधन योजना शुरू की है। इस योजना में भी 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद 3000 रुपये मासिक पेंशन दी जाती है। अगर कोई 18 साल की उम्र में स्कीम से जुड़ेगा तो उसे 55 रुपये प्रति माह जमा करना होगा। इसी तरह 30 साल की उम्र वाले को 110 रुपये और 40 साल वाले 200 रुपये देने होंगे। यह रकम 60 साल की उम्र तक जमा करनी होगी। जितना प्रीमियम जमा किया जाएगा, उतनी ही राशि सरकार भी सदस्‍य के नाम से जमा कराएगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने सितंबर, 2019 को इस योजना की शुरुआत की है। यह मुख्‍य रूप से छोटे कारोबारियों के लिए एक पेंशन योजना है। इसकी एक शर्त ये है की आयकर देने वाले व्यापारियों को इसका लाभ नहीं मिलेगा। और इसमे 40 साल से अधिक उम्र के कारोबारी भाग नहीं ले सकते।

 

 

अटल पेंशन योजना एपीवाई के अलावा प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना भी खास है। अगर आपकी मंथली इनकम 15000 रुपए और उम्र 40 साल से कम है तो आपके लिए यह खबर काम की है। मोदी सरकार ने 18 से 40 साल की उम्र के लोगों के लिए खास पेंशन योजना शुरू की है। इस स्‍कीम का नाम है PM-SYM (प्रधानमंत्री श्रम योगी मन-धन)। इसका अकाउंट खोलने का तरीका काफी आसान है। इसके लिए आपको घर के पास स्थित कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) में अप्‍लाई करना होगा। अगर सीएससी का पता नहीं है तो इसे एलआईसी या श्रम मंत्रालय की वेबसाइट पर जाकर ढूंढ़ सकते हैं। इसके अलावा डिस्ट्रिक्‍ट लेबर ऑफिस, एलआईसी ऑफिस, ईपीएफ और ईएसआईसी दफ्तर में जाकर भी अकाउंट खोला जा सकता है। ईपीएफओ की वेबसाइट पर दी जानकारी के मुताबिक पीएम-एसवाईएम योजना में अनआर्गनाइज्‍ड क्षेत्र के लोग खाता खोल सकते हैं। आमदनी 15 हजार रुपए से कम होनी चाहिए।


Modi govt pension scheme,pension scheme,pension schemes in india,pension scheme certificate online,monthly pension scheme,monthly pension scheme sbi,monthly pension sss,best pension plan in india,best pension plan,best pension plan in india 2021,best pension scheme,best pension scheme in india,best pension scheme 2021,2021 modi govt scheme,पीएम किसान मानधन योजना,अटल पेंशन योजना,प्रधानमंत्री लघु व्‍यापारी योजना,श्रम योगी मान-धन योजना,atal pension yojana

Comments