LIC दे रही सस्ते में लैप्स पॉलिसी दोबारा शुरू करने का
मौका,
क्या होती है लैप्स पॉलिसी -
आपने किसी भी बीमा कंपनी से जो पॉलिसी ली है और
उसका कुछ साल तक premium देने के बाद आगे उसका premium
नहीं दिया हो ऐसी condition मे आपकी पॉलिसी बंद हो जाती है
उसी को लैप्स पॉलिसी कहते है
क्या फायदा होता है लैप्स पॉलिसी को दोबारा शुरू करने का ...
अपनी एलआईसी पॉलिसी को दोबरा शुरू करने से आपको 2 फायदे होंगे 1 आपने जो पैसे एलआईसी की पॉलिसी मे अभी तक लगाए थे उनको वापस पाने का सुनहरा मौका है 2 आपने जिस चीज को सोच कर अपनी एलआईसी पॉलिसी ली थी आपका पास दोबारा उस सपने को हकीकत मे बदलने का मौका है
तो देश की सबसे बड़ी और भरोशेमंद इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम आपको अपनी लैप्स हो
गयी पॉलिसी को दोबारा शुरू करने का मौका दे रही है
अगर किसी भी परिस्थिति मे आपकी lic पॉलिसी
की किस्त रोक गयी हो या आप उसको आगे दे नहीं पाये आपने एलआईसी की पॉलिसी ली और घर
मे या ज़िंदगी मे दिक्कत आने से आपकी एलआईसी की पॉलिसी रोक गयी हो या आपने अपनी
एलआईसी की पॉलिसी बस 1 2 या 5 साल तक ही चला पाये हो और फिर वो किस्त ना देने के
कारण बंद हो गयी हो तो आपको उसको दोबारा शुरू करने का एक आखिरी मौका एलआईसी दे रही
है जी हा दोस्तो सही सुना आपने एलआईसी आपको अपनी बंद हो गयी पॉलिसी को एक बार फिर
दोबारा शुरू करने का मौका दे रही है
जैसे की आपने पॉलिसी अपने retirement को ध्यान मे रख
कर ली थी । तो एलआईसी अभी भी आपको अपनी उस रिटायरमेंट planning को पूरा करने का एक आखिरी मौका दे रही है ॥ आपने एलआईसी अपने सपनों का घर
खरीदने के लिए हो या बच्चो की उच्च शिक्षा के लिए ली हो या ली हो अपनी बेटी की
शादी के लिए ... तो आप अपने उस सपने को पूरा अभी भी कर सकते है इसके लिए एलआईसी आपको अच्छा मौका दे रही है शायद ये मौका
आपको दोबारा ना मिले
देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) अपने पॉलिसीधारकों को बंद हो चुकी पॉलिसी (Lapsed Policy) को दोबारा शुरू
करने का अवसर दे रही है. बीमा कंपनी ने लैप्स हो चुकी पॉलिसीज के लिए एक विशेष रिवाइवल अभियान शुरू किया है. यह कैंपेन 6 मार्च 2021 तक चलेगा.
LIC ने कहा है की रिवाइवल के लिए पॉलिसीधारक को लेट
फीस और हेल्थ जरूरतों में छूट मिलेगी. अधिक जानकारी के लिए अपने एजेंट या ब्रांच
ऑफिस से संपर्क करें. बता दें कि यह अभियान उन पॉलिसी होल्डर्स को फायदा देने के
लिए लॉन्च किया गया है, जो न टाली
जा सकने वाली परिस्थितियों के कारण अपनी पॉलिसी का प्रीमियम नहीं भर सके और और
उनकी पॉलिसी लैप्स हो गई.
पिछले साल अगस्त में एलआईसी ने
रिवाइवल अभियान की शुरुआत की है. यह अभियान 10 अगस्त से 9 अक्टूबर 2020 तक चला था. कोरोना महामारी को
देखते हुए अब इसे बढ़ाकर 6 मार्च तक
कर दिया गया. इस स्पेशल रिवाइवल कैंपेन के तहत कुछ खास योजनाओं की पॉलिसी को
दोबारा शुरू किया जा सकता है. हालांकि इसके लिए प्रीमियम में चूक की तारीख 5 साल से अधिक पुरानी नहीं होनी
चाहिए.
इतनी मिलेगी छूट
पॉलिसीहोल्डर्स को लेट फीस पर 20 फीसदी की छूट मिलेगी. 1 लाख रुपये से लेकर 3 लाख रुपये के बीच के लेट फीस के लिए 25 फीसदी की छूट दी जाएगी. 3 लाख रुपये से अधिक के लेट फीस पर 30 फीसदी की छूट दी जाएगी
lapse policy of lic, lic revival campaign 2021, lic lapsed
policy refund, lic lapsed policy revival scheme 2020,lic,lic of india,lic
policy,lic lapsed policy revival scheme 2019,lic lapsed policy revival online
payment,lic lapsed policy refund,lic policy surrender status online,lic policy
surrender value calculator,lic scheme 2020 in hindi,lic policy surrender
form,how to surrender lic policy online,lic lapsed policy,lic laps,laps
policy,policy
Comments
Post a Comment