रोजाना 112 रुपये का निवेश कर LIC जीवन आनंद पॉलिसी आपको देगी पूरे 20 लाख रु LIC Jeewan Anand Policy



लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) में निवेश करना काफी फायदेमंद साबित होता है। सरकार द्वारा संचालित इस कंपनी की पॉलिसी में निवेश के बाद पैसा डूबने की चिंता नहीं सताए रखती। एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी में निवेश कर आप मोटी रकम हासिल कर सकते हैं। यह एक एंडोमेंट प्लान है। एंडोमेंट प्लान के जरिए जोखिम रहित निवेश किया जाता है। यह ऐसा प्लान होता है जो कि थोड़ी थोड़ी रकम जोड़ कर वित्तीय सुरक्षा देता है और इसके साथ ही आपकी बचत के लक्ष्यों को पूरा करता है। एंडोमेंट पॉलिसी में निवेश और बीमा दोनों का लाभ पॉलिसीधारक को मिलता है। अक्सर लोगों को इस बात की चिंता सताए रखती है कि भविष्य में वित्तीय जरूरतें कैसे पूरी होंगी।

 

बच्चो की पढ़ाई उनकी शादी के खर्च एक साधारण परिवार या व्यक्ति को जीवन मे ये तमाम खर्च के चलते चिंता सताने लगती है

जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है एक शख्स के ऊपर आर्थिक तौर पर ज्यादा बोझ बढ़ने लगता है। तो उसकी बचत भी धीरे धीरे कम होने लगती है तो आप मात्र 112 रुपए रोज बचा कर अपने जीवन मे अपनी किसी एक जरूरत जैसे बच्चो की पढ़ाई या बच्चो की शादी को पूरा कर सकते है मान लीजिये आपकी बेटी की उम्र अभी 1 वर्ष है और 25 साल बाद आपको उसकी शादी के लिए पैसो की जरूरत पड़ेगी तो मात्र 112 रुपए रोजाना जोड़ने से 25 साल बाद आपको उसकी शादी की चिंता नहीं रहेगी। अगर मान लीजिये आपकी उम्र 40 साल है और बुढ़ापे मे आपको अपने खर्चो के लिए पैसो की जरूरत पड़ेगी तो भी आप 112 रुपए जोड़कर 25 साल बाद 20 लाख रुपए के साथ अपनी बुढ़ापे मे पड़ने वाले खर्चो के लिए एक साथ मोटी रकम जोड़ सकते है  

 

ऐसे में जीवन आनंद पॉलिसी में निवेश करना आपको कई मायनों में फायदा देगा। बात करें इस पॉलिसी की खासियतों की तो 18 से 50 वर्ष तक का कोई भी व्यक्ति पॉलिसी में निवेश कर सकता है। न्यूनतम सम एश्योर्ड एक लाख रुपये और अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं है। इस पॉलिसी में रिस्क कवर भी दिया जाता है। पॉलिसी की मैच्योरिटी पर सम एश्योर्ड के साथ अन्य लाभ भी दिए जाते हैं। पॉलिसी 15 से 35 साल टर्म के साथ आती है। कंपनी की इस पॉलिसी में आप रोजाना 112 रुपये का निवेश कर 20 लाख रु की मोटी रकम हासिल कर सकते हैं। इसके साथ यह पॉलिसी आपको लाइफ टाइम 800000 रुपये का रिस्क कवर भी देती है।

यह एक पार्टिसिपेटिंग गैर-लिंक्ड पॉलिसी है जो निवेशकर को सुरक्षा और बचत मुहैया करवाती है।

आइये एक उधारण के साथ इसको समझ लेते है

अगर कोई व्यक्ति 42 साल की उम्र में 25 साल टर्म प्लान के साथ इस प्लान को चुनता है। इसके साथ ही वह 1500000 सम एश्योर्ड प्लान लेता है उसे रोजाना 112 रुपये का निवेश करना होगा। इस तरह कुल 25 साल निवेश करने के बाद पॉलिसीधारक को कुल 2080000 रुपये मिलेंगे। वहीं पॉलिसी अवधि के दौरान किसी अनहोनी के चलते परिवार को 800000 रुपये का रिस्क कवर की गारंटी तो मिलेगी ही

Comments