क्या है LIC की इस पॉलिसी का प्लान जो रोजाना 90 रु का निवेश पर आपको देती है पूरे 6 लाख LIC Jeewan Lakshya

 



लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेश ऑफ इंडिया देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनियों में से एक मानी जाती है। लोगों का इस कंपनी पर भरोसा इसलिए है क्योंकि यह सरकार द्वारा संचालित है। कंपनी अपनी पॉलिसी को हर वर्ग को ध्यान में रखकर डिजाइन करती है। यही वजह है कि एलआईसी में निचले तबके से लेकर अमीर लोग निवेश करते हैं। आज हम आपको एलआईसी की एक ऐसी पॉलिसी के बारे में बता रहे हैं जिसमें आप रोजाना 90 रुपये का निवेश कर 6 लाख रुपये पा सकते हैं। इस पॉलिसी का नाम जीवन लक्ष्य है। यह सीमित प्रीमियम पेमेंट और नोन-लिंक्ड है पॉलिसी है। यह एक ट्रेडिशनल बचत योजना है। इसके तहत पॉलिसी चालू रहने के दौरान पॉलिसीधारक को मिलने वाला मृत्यु लाभ वार्षिक इंस्टालमेंट में दिया जाता है। जो पालिसी धारक की मृत्यु के बाद उसके परिवार की वित्तीय जरूरतों को पूरा करता है। इस पॉलिसी के तहत न्यूनतम सम एश्योर्ड 1,00000 रुपये है जबकि अधिकतम की कोई सीमा नहीं है। 18 से 50 वर्ष का कोई भी व्यक्ति इस पॉलिसी में निवेश कर सकता है वहीं पॉलिसी टर्म 13 से 25 वर्ष है। अब सवाल ये है कि हम कैसे 90 रुपये का निवेश कर 6 लाख रुपये की मोटी रकम हासिल कर सकते हैं? यह निवेश हमें कब तक करना होगा? इसे एक उदाहरण से समझने की कोशिश करते हैं।

 

उम्र: 22

टर्म: 15

पीपीटी: 12

डीएबी: 400000

डेथ सम एश्योर्ड: 440000

बेसिक सम एश्योर्ड: 400000

फर्स्ट ईयर प्रीमियम 4.5% टैक्स के साथ

वार्षिक: 33604

अर्धवार्षिक: 16976

त्रैमासिक: 8574

मासिक: 2858

प्रीमियम/प्रतिदिन: 92

फर्स्ट ईयर प्रीमियम के बाद 2.25% टैक्स के साथ

वार्षिक: 32881

अर्धवार्षिक: 16611

त्रैमासिक: 8390

मासिक: 2797

एवरेज प्रीमियम/प्रतिदिन: 90

 

तो 12 सालो मे आपकी कुल जमा राशि हो जाएगी

 3,95,295

अनुमानित रिटर्न: एसए: 400000

बोनस: 246000

फ़ाइनल अड़िश्नल बोनस : 8000

मैच्योरिटी पर कुल रिटर्न: 6,54,000

 

इस उदाहण के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति 22 वर्ष की उम्र में 15 साल के टर्म प्लान और 400000 सम एश्योर्ड विकल्प को चुनता है तो उसे 12 साल तक रोजाना 90 रुपये भरने होंगे। इस तरह उसे कुल 3,95,295 रुपये भरने होंगे। यह रकम मैच्योरिटी पर 6,54,000 रुपये होगी।",

Comments